खरगोन | मप्र सरकार की अन्नपूर्णा सूरज धारा के अंतर्गत शनिवार को शहर में विधायक रवि जोशी ने अनुसूचित जाति व जनजाति किसानों को चना और गेहूं बीज वितरण किया। विधायक ने कहा कि कमलनाथ की सरकार किसानों को दो लाख का कर्जा माफी करेगी। साथ ही आगामी रबी सीजन में बीजों की कमी नहीं होने देगी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में नकली खाद, बीज व दवाईयों के खिलाफ कार्रवाई होगी। किसानों को असली बीजों व दवाइयों से अच्छी उपज मिलेगी। इस दौरान जैविक खेती से जुड़े पीएस बार्चे ने किसानों को जानकारियां दी। अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजेश शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एचएम खान, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गोविंद पाटीदार, अरविंद सोलंकी, ओमप्रकाश वर्मा, दीपक पवार, नरेंद्र गोस्वामी आदि मौजूद थे।