जौरा | महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के तहत मंगलवार को बीपी पब्लिक स्कूल जौरा में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य महिला व बच्चों से संबंधी मुद्दों पर जन-सामान्य को संवेदनशील बनाने के साथ उनके विरुद्ध हिंसा में कमी लाना और समाज को जागरुक करना है। इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा और लैंगिक भेदभाव को कम करना है। इस अवसर पर नितिन शिवहरे व भीकम सिंह तोमर ने बच्चों से कहा कि आपके घर के अंदर या बाहर, आस-पड़ौस में कोई भी व्यक्ति आपको स्पर्श करे तो हमें उसकी मानसिकता को भांपना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम गुड टच-बैड टच में फर्क महसूस करें। कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने भाग लिया। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति के सदस्य भीकम सिंह तोमर, प्रथा संस्था से नितिन शिवहरे, बी.पी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनोद त्यागी, प्राचार्य रश्मि त्यागी, नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवक प्रशांत शर्मा, सचिन शिवहर,े शिक्षक श्याम शर्मा, रविकांत शर्मा, अजय गौर, रीतम विन्तल, सोनू डण्डौतिया उपस्थित थे।