मुरैना | समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक स्व. डॉ. केएल राठी की स्मृति में लॉयंस क्लब मुरैना समन्वय द्वारा एक नि:शुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया जा रहा है। रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ग्वालियर के सहयोग से लगाए जा रहे इस शिविर में ग्वालियर व मुरैना के आई स्पेशलिस्ट आंखों का परीक्षण, आंखों के प्रेशर की जांच, आंखों के पर्दे की जांच, चश्मे की जांच, ब्लड शुगर, बीपी जांच की जाएगी। वहीं आर्थिक रूप से गरीब मरीजों नि:शुल्क रेटीन लेजर, नि:शुल्क मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण, नि:शुल्क कालापानी लेजर द्वारा रतन ज्योति नेत्रालय में ट्रीटमेंट भी किया जाएगा। क्लब की अध्यक्ष डॉ. ऋतु राठी, सचिव अंजी गुप्ता, कोषाध्यक्ष बीना गुप्ता, संयोजक मीना गुप्ता ने मरीजों से आग्रह किया है कि जांच के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लाएं।