अस्पताल कैंपस के बाहर दबंगों ने किया कब्जा
भास्कर संवाददाता | दिमनी
ग्राम पंचायत दतहरा में शासन ने पालतू पशुओं के उपचार के लिए लाखों रुपए खर्चकर इमारत बनाई है। साथ ही में उपचार के लिए चिकित्सकों को पदस्थ किया है। जिससे पशु पालकों को पालतू पशुओं के इलाज कराने के लिए परेशान न होना पड़े। लेकिन गांव के कुछ दबंग लोगों ने पशु अस्पताल परिसर में खंडा और अन्य पत्थर डालकर कब्जा कर रखा है। जिसकी वजह से पशु पालकों को कटरा तक पशु नहीं पहुंच पा रहे हैं। जबकि अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीण कुलदीप तोमर सहित अन्य लोगों ने सरपंच और सचिव से कई बार शिकायत की। इतना ही नहीं सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भी अस्थाई अतिक्रमण नहीं हटा है। बता दें कि ग्रामीण सरपंच नरपाल सिंह तोमर और सचिव रामनिवास गुर्जर से कर चुके हैं। इसके बाद भी दबंग अतिक्रमण हटाने तैयार नहीं हैं।