चुनाव बहिष्कार की शपथ लेते ग्राम बिल्हारी के निवासी।
भास्कर संवाददाता | दतिया
बिल्हारी के ग्रामीणों ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार करने की शपथ ली, इसके पहले उन्होंने गांव से रैली निकाली। बाद में बैठक कर शपथ ली।
ग्रामीणों का आरोप है कि दतिया जिले का बिल्हारी करैरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। ऐसे में वह वोट तो करैरा के जनप्रतिनिधियों के डालते हैं, लेकिन समस्या समाधान के लिए जिले के अधिकारियों से शिकायत करनी पड़ती है। जिले के किसी जनप्रतिनिधि के लिए मतदान नहीं करते, इसलिए जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते। इसका फायदा उठाकर प्रशासनिक अधिकारी भी अनदेखी कर रहे हैं। हालत यह है कि गांव में विकास कार्य नहीं हुए। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि बिल्हारी गांव को दतिया विधानसभा में शामिल किया जाए, जिससे दतिया विधानसभा के जनप्रतिनिधि के लिए मतदान कर सकें। इसको लेकर उन्होंने मंगलवार को रैली निकाली एवं बैठक कर मतदान का बहिष्कार करने की शपथ ली।