नागदा | ग्राम बड़ागांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सृजन मंच ने सम्मान समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य हेमंत दवे थे। अध्यक्षता प्राचार्य वीरेंद्र माहेश्वरी ने की। विशेष अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष सी.एम. अतुल, अजयसिंह शेखावत थे। सरस्वती वंदना लाली परमार , नैना बैरागी ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत मंजूबाला, अर्चना जायसवाल, भावना राठौड़ ने प्रस्तुत किया। समारोह में उत्कृष्ट छात्र के लिए अर्चना जाधव, उत्कृष्ट शिक्षक शिवेंद्र वर्मा, उत्कृष्ट गतिविधि के लिए भूपेंद्रसिंह पंवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम रूनखेड़ा के शिक्षक मोहम्मद फिरोज ने परीक्षा संबंधित जानकारी दी। जिनका भी मंच की ओर से सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाध्यापक गोविंदराम राठौड़, सेवाराम चौधरी, रानू दवे, सीमा कदम, प्रियंका पोरवाल, दीपा गौतम, अध्यक्ष अर्पिता पाटीदार ने किया। संचालन प्रवक्ता उमा जाधव ने किया।