- Hindi News
- National
- MADAVDA News In Ghodlada In Burma Burlas In Burma Hoax Bucket And Hoarse Stolen
मड़ावदा में घंटाल, अर्जला में घंटाल, झालर, बाल्टी और घड़ियाल चोरी
दो गांवों के मंदिर में चोरी हुई है। ग्राम मड़ावदा हनुमान मंदिर के पुजारी भेरुदास बैरागी ने बताया यहां से 25 साल पुराना 6 किलो का वज्र घंटाल चोरा हुआ। इसी तरह कालिका मंदिर के पुजारी जानकीलाल पोरवाल के अनुसार यहां से भी 5 किलो का वज्र घंटाल, पीतल की झालर, पीतल की बाल्टी, घड़ियाल चोरी हुए है। मामले की शिकायत पुजारियों ने खाचरौद थाने में दर्ज कराई है।
हनुमान मंदिर पर यहां लगा था वज्र घंटाल।