दल 5 दिसंबर को उज्जैन में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे
भास्कर संवाददाता| तराना
मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता क्रिकेट (पुरुष) का आयोजन जय जवान महाविद्यालय में किया गया था। इसमें जिले के 7 महाविद्यालय दलों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में विजेता शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन एवं उपविजेता शासकीय माधव महाविद्यालय उज्जैन रहा। इसके बाद उज्जैन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उज्जैन जिला दल का चयन किया गया। दल 5 दिसंबर को उज्जैन में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. भुवनेश मिश्रा एवं विशेष अतिथि संगीत राय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल अधिकारी पीएन परमार ने दी। विजेता दल को प्राचार्य प्रीति जोशी, एमएन सिंह, दिनेश जैन, नवीन कोरट योगेश बनवाट, लियाकत अली आदि ने हर्ष जताया।
खिलाड़ियों को अतिथियों और आयोजकों ने प्रमाण-पत्र दिए।