नागरिक सुविधा केंद्र पर किसानों की लगी इस तरह भीड़।
300 किसानों के मुआवजा आवेदन फार्म केंद्र पर हुए जमा
भास्कर संवाददाता | मड़ावदा
अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानों को देने के लिए शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फिलहाल 25 प्रतिशत राशि किसानों को प्रदान की जा रही है। मड़ावदा के नागरिक सुविधा केंद्र पर गांव के किसानों द्वारा मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र और सहमति पत्र जमा करने की भीड़ लग रही है। पटवारी धर्मेंद्र पंवार ने बताया आवेदन के साथ किसानों को भू-अधिकार पुस्तिका, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ भी संलग्न करना है। इससे किसानों को यह राशि प्रदान की जा सके। ऑपरेटर राहुल पाटीदार ने बताया मंगलवार को लगभग 300 किसानों के मुआवजा आवेदन फार्म केंद्र पर जमा हुए।