भास्कर संवाददाता | महिदपुर राेड
बुधवार को महिदपुर रोड पुलिस ने शुगर मिल कॉलोनी में रह रहे एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला युवक माकड़ौन थाने के ग्राम कढ़ाई निवासी है और घट्टिया थाने के ग्राम जैथल पिपलाई की एक युवती को लेकर फरार हुआ था। युवती के परिजन ने घट्टिया थाने में 7 फरवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। महिदपुर रोड थाने के हेड मोहर्रिर मनोज सिंह डोडिया ने बताया मुखबिर की सूचना मिलने पर प्रेमी युगल को शुगर मिल कॉलोनी में बने क्वार्टर से थाने लाए। मामले की सूचना घट्टिया पुलिस को देने पर वहां की पुलिस कार्रवाई हेतु प्रेमी युगल को लेकर रवाना हो गई। आरोपी का नाम गोपाल सिंह पिता किशोर सिंह उम्र 24 वर्ष है और बालिग युवती से नोटरी विवाह भी कर चुका है।