नसरुल्लागंज|किसानों की प्रमुख मांगों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का द्वारा 15 अगस्त को मंदसौर से शुरू की गई अन्नदाता किसान यात्रा का मंगलवार को नगर आगमन हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में किसान नगर में जमा हुए, लेकिन शिवकुमार कक्का के न दिखने पर किसानों का उत्साह कम पड़ गया। संघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ यह यात्रा कृषि उपज मंडी पहुंची।कृषि उपज मंडी में पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर निकाली जा रही है, जिसमें प्रमुख रूप से किसानों का पूरा कर्ज माफ करने, स्वामीनाथन रिर्पोट को लागू करने, किसान व मजदूरों को 60 साल के बाद पेंशन दी जाने, खेत सड़क योजना पुन: शुरू कर मनरेगा में 300 दिन किए जाने संबंधी मांगें शामिल हैं।