फ्री उपचार शिविर में 100 का परीक्षण, ईसीजी भी की
मंदसौर | शहर के नाहर सैयद दरगाह पर होप मेडिरिसर्च सोशल वेलफेयर सोसायटी ने रहवासियों के लिए फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें डाॅ. योगेंद्र कोठारी व रजनी कोठारी ने 100 मरीजों का परीक्षण किया, साथ ही जरूरतमंद मरीजों की ईसीजी जांच भी की।