भास्कर संवाददाता | मंदसौर
ग्राम पंचायत मजेसरा के गांव ताजखेड़ी में आरसीसी निर्माण हाे रहा है। इसकाे लेकर ग्राम पंचायत सचिव राजेंद्रसिंह सिसौदिया से पत्रकार शैलेंद्र सोनी पर 20 हजार मांगने का अाराेप लगाया। मामले एसपी हितेश चौधरी से मंगलवार काे शिकायत की गई। बताया कि पंचायत सचिव व ग्रामीणों द्वारा नकारने पर शैलेंद्र की सहयोगी अंगूरबाला पिता मिट्ठूलाल ने सचिव सहित गांव के प्रमुख व्यक्तियों दिलीपसिंह, गोपाल राठौर काे ज्यादती के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। ग्रामीणों ने कहा कि शैलेंद्र सोनी एक फर्जी एवं भ्रष्ट व्यक्ति है। एसपी से मामले की जांच व झूठी कार्रवाई करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की।