- Hindi News
- National
- Neemuch News Mp News Police Harassed By The Woman39s Harassment And Threat
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
महिला के हंगामे व धमकी से परेशान नपाकर्मी पहुंचे थाने
टीआई सिसौदिया को महिला की शिकायत करते नपा कर्मचारी।
भास्कर संवाददाता | नीमच
नगर पालिका कर्मचारी 6 माह से एक महिला से परेशान है। वह कुछ भी शिकायत लेकर कार्यालय आती है और हंगामा करने लगती है। गत दिनों हुए हंगामे के बाद गुरुवार को नपाकर्मी कैंट थाने पहुंचे और महिला के खिलाफ टीआई को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
नपा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नपा कर्मचारियों ने टीआई जितेंद्रसिंह सिसौदिया से मुलाकात कर समस्या बताई। कर्मचारियों ने कहा कि राजीव नगर निवासी शांति देवी लोठ 6 माह से नपा में आए दिन विवाद व कर्मचारियों से बदसलूकी करती है। गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देती है। महिला की इन हरकतों से हर कर्मचारी परेशान है। महिला केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी देती हैं। एेसे में कभी किसी बड़ी घटना हाे सकती है। उन्होंने महिला पर कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में कर्मचारियों ने कलेक्टर व एसपी के नाम भी ज्ञापन साैंपा। राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना, ओएल मंदारा, कन्हैयालाल शर्मा, महावीर जैन, शाहिद हाशमी, महेश रामानी, टेकचंद बुनकर, शिव टेलर, अशोक पाटीदार, श्याम टांकवाल जेके मालवीय, हिमांशु खाटरा, दीपक शर्मा, सुरेश पंवार, भारती व्यास, अनू सोलंकी, निकिता जायसवाल व सुनंदा चौधरी मौजूद थे।