नीमच | एमआर टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिले में अब तक 1 लाख 32 हजार बच्चों रूबेला के टीके लगाए हैं। टीके से बच्चों को खसरा और रूबेला जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सकता है। अभियान अंतर्गत करीब 2 लाख 5 हजार 435 बच्चों के टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी एवं स्कूलों में टीका लगाया जाना है। लक्ष्य का लगभग 65 प्रतिशत से अधिक है। सीएमएचओ डाॅ. एसएस बघेल ने बताया की टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नही है।