बरेली| उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर शासकीय कॉलेज में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी शासकीय कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बरेली शासकीय कॉलेज के छात्र तरुण बारीबा ने 65 किलो ग्राम वर्ग और हरिसिंह मालवीय ने 60 किलो ग्राम वर्ग में प्रदर्शन किया। अब यह छात्र संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाएंगे। प्रतियोगिता में रायसेन एवं औबेदुल्लागंज छात्रों ने भी अपने.अपने वजन वर्ग में जीत हासिल की। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नीरज दुबे, डॉ जेके सोनवानी, क्रीड़ा अधिकारी संदीप भावसार एवं समस्त सदस्यों ने चयनित छात्रों को बधाई दी।