नपा के अाखिरी सम्मेलन में विकास न होने को लेकर एक दूसरे पर लगाए आरोप
रायसेन |नगरपालिका का आखिरी सम्मेलन गुरुवार को हुआ। हालांकि इस सम्मेलन को लेकर पार्षदों और अध्यक्ष में कोई उत्साह नहीं था। इसलिए दो बजे की जगह सम्मेलन एक घंटे देरी से 3 बजे शुरु हो पाया। इसमें भी आधे घंटे में 16 में से 14 प्रस्ताव पास कर दिए गए। जलकर और संपत्तिकर में बढ़ोतरी के दो प्रस्ताव रोक दिए गए हैं।
सम्मेलन में पहले तो प्रस्ताव पड़े जाते रहे, साथ-साथ हल्की नोंक-झोक भी चलते रही। लेकिन सम्मेलन के आखिर में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिए। इन्ही आरोपों के बीच सीएमओ आेमपालसिंह भदौरिया बोले कि मैं ये बात नहीं कह सकता की सरकार द्वारा नगरपालिका के पैसे रोके जा रहे हैं। यह सुनते ही पास बैठे नगरपालिका अध्यक्ष जमना सेन ने कहा कि अाप मत कहो लेकर मैं तो डंके की चोट पर कह रहा हूं कि कांग्रेस सरकार आने के बाद नपा की हालत बहुत खराब हो गई है। राशि रोकी जा रही है। इसके चलते विकास की बात तो दूर है कर्मचारियों का वेतन बांट पाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि इससे पहले भाजपा की सरकार में भी नगरपालिका अध्यक्ष जमना सेन तत्कालीन स्थानीय मंत्री पर विकास न होने देने के आरोप लगाते रहे हैं। अब उनका कहना है कि फंड की जितनी समस्या साढ़े 4 साल में नहीं आई उतनी समस्या 6 महीने से आ रही है। इस दौरान भाजपा पार्षद राधे सेन और कांग्रेस पार्षद सलमा सिद्दकी की बीच नोक-झोक होती रही।