सांची|नगर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ितों के उपचार हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न बीमारियों से पीडित लोगों के लिए भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत विकास खंड स्तरीय शिविर का आयोजन 16 फरवरी को दोपहर 11 बजे से किया जायेगा।
इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ सतीश उइके, डा.विवेक व्यास, ई एन टी विशेषज्ञ डा.दिनेश खत्री, सर्जिकल विशेषज्ञ डा.राजश्री तिड़के, महिला विशेषज्ञ डा.रीना चौहान विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस शिविर में लगभग सभी बीमारियों का परीक्षण करने के उपरांत उपचार भी किया जायेगा।
सर्जिकल विशेषज्ञ डा.खत्री ने बताया कि शासन की योजनांतर्गत लगभग सभी बीमारियों का परीक्षण विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण उपरांत उपचार किया जा येगा कि इस प्रसिद्ध केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जाये हमने 24 घंटे अस्पताल में डा.के उपस्थित होने कि व्यवस्था की है।