गंजबासौदा| मेला ग्राउंड उदयपुर में गोपाल कृष्ण गोशाला मुरादपुर धाम के सहायतार्थ चल रही भागवत कथा के सातवें दिन राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित देवेन्द्र भार्गव ने कहा कि हम सब मिल कर गोमाता को बचाने की बात बहुत करते हैं लेकिन जितनी बात करते है जमीनी सतह पर उतना काम नहीं करते हैं।
साथ ही कहा कि यह कार्य एक का नहीं हम सभी का है कि गोमाता जो आज सड़कों पर दिखाई दे रही है उसको सड़कों पर जाने से बचाएं उसकी सेवा करें। सरकार ने अगर गोमाता को बचाने का संकल्प लिया है तो ये देशहित में है। हमें भी आगे आकर सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने सुदामा प्रसंग के माध्यम से कहा कि सुदामा श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त थे। उन्होंने निष्काम भक्ति की फल के स्वरूप में भगवान की भक्ति प्राप्त की। कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया।