सिलवानी| बजरंग चाैराहा पर स्टेट हाईवे 44 की क्षतिग्रस्त सड़क बारिश के पानी से दलदल में तब्दील हो चुकी है। लोगों को आवागमन में परेशानी उठाना पड़ रही है।
वाहन चालक बड़ी मशक्कत करके निकल रहे हैं, लेकिन इनके निकलने पर दुकानों में गंदा पानी उचट रहा है, जिससे सामान खराब हो रहा है। बजरंग चौराहा से उदयपुरा की तरफ जाने के लिए निकलते ही पूरी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं, जो हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं। इसके अलावा तेज रफ्तार में वाहन निकालने से दुकानों पर खड़े हुए लोगों पर गड्ढो का पानी उछल जाता है, जिससे उनके कपड़े खराब हो रहे हैं। स्टेट हाईवे की क्षतिग्रस्त सड़क से लोगों को परेशानी उठाना पड़ रही है।
क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत ना होने से नागरिकों में नगरपरिषद और संबधित विभागों के अफसरों के प्रति नाराजगी बनी हुई है। नगर के रामलाल, मोहन सिंह, शंकर सिंह, आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क से आवागमन में परेशानी हो रही है। अफसरों को सड़क की मरम्मत करवाना चाहिए ताकि लोगों का आवागमन आसानी से हो सके।