यहां बननी थी सीसी रोड, राशि निकाली लेकिन मौके पर नहीं किया काम।
भास्कर संवाददाता| राजगढ़
जनपद पंचायत बगा के दो गांव में सीसी रोड के नाम पर लाखों रुपए निकाल लिए, लेकिन गांव में सड़क नहीं बनाई। गांव में सामुदायिक भवन सार्वजनिक स्थान की बजाय निजी खेत पर बना दिया। ग्रामीणों ने पिछले छह माह में 10 से अधिक शिकायत की। पांच शिकायतों पर जांच बैठाई गई, लेकिन इन सभी जांच का जवाबदारों ने दबा दिया है।
ग्रामीण दूलीचंद तंवर, मोहन तंवर सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के पंचायत के बाक्याखेड़ी में चार लाख की लागत से मुख्यमार्ग से दलित बस्ती तक सीसी किया जाना था, जिसकी राशि निकालते के छह माह बाद भी सीसी नहीं की। इसी तरह फत्तू खेड़ी में दो लाख रुपए की मदद से पर्वतसिंह के धर से स्कूल तक सीसी निर्माण करना था। इसकी राशि बिना निर्माण किए निकाल ली, जिसका आज तक निर्माण नहीं किया। 12 लाख रुपए की लागत के सामुदायिक भवन को भी सार्वजनिक जगह की बजाय निजी जमीन पर बना दिया। पांच शिकायतों पर जांच बैठी। लेकिन छह माह बाद भी जांच रिपोर्ट जिपं सीईओ के सामने नहीं रखी है।
बगा पंचायत में लाखों रुपए के गबन के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई