माचलपुर | शहर में पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में आगामी 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं आ रही हैं। इसको लेकर डीजे वाले को बोला गया। इसमें अधिकारियों ने निर्देश दिए कि डीजे नहीं बजाए जाएं।
यदि डीजे बजाना हो तो एसडीएम से परमिशन लेकर बजाना होगा। साथ ही बस स्टैंड पर यातायात को व्यवस्थित करने पर चर्चा की गई। यहां गायों की हो रही दुर्दशा को लेकर भी गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने की मांग की। इस विभागीय अधिकारियों ने व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया।