सारंगपुर | कस्तूरबा गांधी छात्रावास के तहत मिडिल स्कूल की विद्यार्थी पुलिस कैडेट की छात्राओं को बुधवार को छात्रावास प्रभारी वैजयंती चौरसिया के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया। इसके तहत थाना प्रभारी एसएस यादव ने थाने के हर कक्ष की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इसमें मुख्य द्वार पर बना कमरा थाना प्रभारी के बैठने, उसके पास वाले कमरे में एस सीएम रूम में अपराध के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने व थाने का रिकॉर्ड मौजूद रखने की बात कही। वहीं सामने रूम में आरोपियों को रखने की लॉकअप की जानकारी बालिकाओं को दी गई। बालिकाओं के सवालों का जवाब एएसआई सुनील तंतुवाय व बीएस खींची ने दिए। बालिकाओं ने सवाल किया कि हमें पुलिस में जाने के लिए क्या करना पड़ेगा। इसके जवाब में एएसआई पढ़ाई के साथ शारीरिक रूप से परफेक्ट होना जरूरी है। इसमें मुख्य रूप से दौड़, वालीबॉल, कबड्डी सहित अन्य खेलों की ट्रेनिंग की आवश्यकता बताई। एसडीओपी अशोक उपाध्याय ने कहा कि पुलिस से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस हमेशा आप लोगों का सहयोग करती है, आप भी पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई भी घटना होती है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।