दिल्ली में पुलिस मुख्यालय से कूदकर एसीपी ने जान दी
नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त (एसीपी) प्रेम वल्लभ ने मध्य दिल्ली में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वे पुलिस मुख्यालय में सचिवालय शाखा में तैनात थे और दिल्ली के मौजपुर में रहते थे। प्रेम वल्लभ को 2016 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया था। वे सुबह करीब 10:15 10वीं मंजिल से नीचे कूदे। वल्लभ कुछ समय से अवसादग्रस्त थे और जीबी पंत अस्पताल से उनका इलाज चल रहा था। वे कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती भी थे। 1986 में हेड कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए वल्लभ को 2016 में एसीपी रैंक में प्रमोशन मिला था।