सड़क दुर्घटना में झालानी के बेटे सहित 2 घायल
रतलाम | सागोद रोड रेलवे ब्रिज के पास आमने-सामने बाइक टकराने पर दोनों चालक घायल हो गए। दुर्घटना में कांग्रेस नेता राकेश झालानी का बेटे आदित्य और बंजली निवासी जितेंद्र पिता श्यामलाल (26) निवासी बंजली को चोट लगी। आदित्य को विधायक प्रत्याशी प्रेमलता दवे के बेटे मानस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से परिजन इंदौर ले गए जबकि जितेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। दीनदयाल नगर थाने में दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।