राजोद (धार) से ताल जा रही स्कार्पियो बुधवार शाम 6 बजे सनावदा में पेट्रोल पंप के पास पलट गई। दुर्घटना में धार निवासी 9 लोग घायल हुए। घायलों के अनुसार ओवरटेक करने के बाद आगे निकले टैंकर के चालक ने वाहन मोड़ दिया। घायलों के अनुसार श्रीराम राठौड़ की बेटी शिवानी की शादी ताल में हुई है। तीर्थ यात्रा से लौटने पर शिवानी के सास-ससुर ने कार्यक्रम आयोजित किया था। जीप से परिवार और रिश्तेदारों को लेकर वे ताल जा रहे थे। राजगढ़ निवासी साला दीपक पिता गोविंद (32) जीप चला रहा था। दुर्घटना में दीपक को चोट नहीं लगी।