ब्रसेल्स | बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में तीन बड़े ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के कारण बुधवार को 570 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसका असर 80 हजार यात्रियों पर पड़ा। एयर ट्रैफिक एजेंसी स्काइज के मुताबिक ब्रसेल्स एयरपोर्ट के 7.5 किलोमीटर के दायरे से विमानों के उड़ने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश बेल्जियम के सरकारी विमानों पर लागू नहीं है।