नामली | संत आसाराम आश्रम पंचेड़ द्वारा मातृ पितृ-पूजन दिवस के आयोजन कर बच्चों में भारतीय संस्कृति के संस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। 14 फरवरी को मातृ पितृ-पूजन दिवस के रूप में मनाने के लिए शिविरों का आयोजन किए जा रहे हैं। बुधवार को सरस्वती उत्कृष्ट ज्ञान मंदिर हाईस्कूल में संत आसाराम आश्रम पंचेड़ द्वारा वैलेंटाइन डे के स्थान पर मातृ पितृ-पूजन दिवस का आयोजन किया। 300 से अधिक बालक-बालिकाओं ने माता-पिता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। आश्रम संचालक प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने पूजा करवाई। रमेश श्रीश्री माल, मप्र आंचलिक पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर दडिंग, गजेंद्र नाहटा का स्वागत किया। स्कूल संचालक कोमलसिंह राजावत ने विद्यालय के संस्कार के संबंध में बताया। आश्रम के अमृतलाल पनारा, होक्म वेद, महादेव हेगडे, छोटू भाई, रामा भाई, शंकर भाई, विद्यालय के किरण कुमार दोनेरिया मौजूद थे। 19 फरवरी पूर्णिमा के अवसर पर पंचेड़ आश्रम पर भंडारे का आयोजन होगा।