रतलाम | बस की छत पर रखी कपड़े की पांच गठानें चोरी हो गई। इनकी कीमत 1 लाख रुपए ज्यादा बताई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के अनुसार महू रोड निवासी शमशुद्दीन पिता अब्दुल बशीर (47) ने एफआईआर करवाई कि उसकी बस आरजे 06 बीबी (1700) अजमेर -पुणे चलती हैं। भीलवाड़ा से निकली बस सोमवार रात 10.30 बजे घटला ब्रिज से गुजरी तो यहां चोरों ने बस पर रखी कपड़े की सात गठानों में से पांच उतार ली।