आलोट | हनुमंतिया की विवाहिता के साथ चार दिन पहले हुए अपहरण व गैंपरेप मामले में गिरफ्तार पूर्व पति समेत चार लोगों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया। आलोट टीआई कैलाश सोलंकी ने बताया 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 7 अक्टूबर को पूर्व पति विक्रम गुर्जर और उसके रिश्तेदार लक्ष्मण गुर्जर ने अपहरण कर लिया था। लक्ष्मण के बेटे करण व राहुल ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में ये लोग मुझे ताल के पास रोड किनारे फेंककर चले गए। मामले में पुलिस ने विक्रम, लक्ष्मण, राहुल व करण को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। लेकिन वारदात में उपयोग हुई कार व जरूरी सबूत जुटाना बाकी है। इसलिए शनिवार को फिर से कोर्ट में पेश करके रिमांड बढ़वाया है। मामले में फरार आरोपी लीलाबाई की तलाश की जा रही है।