बामनिया (झाबुआ)| विश्व विकलांग दिवस पर रेलवे सुरक्षा बल ने अनूठा अभियान चलाया। ट्रेन में सफर करने वाले दिव्यांगों का हार पहनाकर सम्मान किया। दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच में सफर करते पाए जाने पर अन्य यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को रतलाम-बामनिया-मेघनगर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे दिव्यांगों का सम्मान किया।