प्लेटफाॅर्म चार पर ग्रेनाइट लगाने का काम शनिवार से प्रारंभ हो गया है। प्लेटफाॅर्म 5, 6 व 7 पर भी लगाएंगे।
हाईमास्ट
प्लेटफाॅर्म नंबर सात की तरफ वाले सर्कुलेटिंग एरिया में लग चुका है। यह एलईडी वाला है, जो चार दिन में रोशनी बिखेरने लगेगा।
क्विट वाटरिंग सिस्टम
प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर लग चुका है, बूस्टर पंप युक्त एक कंटेनर बॉक्स तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह प्लेटफाॅर्म 5 व 6 पर भी लगेगा।
शिवेंद्र दुबे | रतलाम. नया साल में रेलवे स्टेशन रि-डवलपमेंट प्लान में नया पार्किंग एरिया, प्रवेश द्वार, बुकिंग काउंटर, प्लेटफाॅर्म और सर्कुलेटिंग का नया फ्लोर बन रहा है। दो साल बाद स्टेशन बाहर से एयरपोर्ट की तरह दिखने लगेगा। डोम में प्रवेश के समय हवाई अड्डे की तरह सामान की होगी स्कैनिंग, पेड एग्जिक्यूटिव लाउंज, जो वातानुकूलित, टॉयलेट, फ्री वाई-फाई वाला होगा, यात्री बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। आईआरसीटीसी का रेस्टोरेंट, वेटिंग रूम, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, मनोरंजन के लिए टेलीविजन, सेल्फी पाइंट, मोबाइल चार्जिंग और इंक्वायरी काउंटर रहेगा।
1
गुड्स शेड शिफ्टिंग - माल गोदाम धौंसवास स्टेशन के पास शिफ्ट होगा। टेंडर हो चुके, अतिरिक्त जमीन के लिए नगर निगम ने एनओसी दे दी है।
एयरपोर्ट थीम पर डोम
1
2
3
2
नया एफओबी - प्लेटफॉर्म 1, 2 से होकर 7 तक जाने वाले पुराने दो मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज की जगह पांच मीटर चौड़ा बनेगा।
प्लेटफॉर्म 4 के मेन गेट से प्लेटफार्म 2 के गेट तक 10 मीटर ऊंचाई पर एयरपोर्ट की तरह डोम बनेगा। यह चौड़ाई में एस्कलेटर को कवर करते हुए एफओबी तक जाएगा।
3
नई बिल्डिंग - पार्सल ऑफिस से गुड्स शेड तक बनेगी, पे एंड यूज टाॅयलेट, तीनों पार्किंग, इलेक्ट्रिक ऑफिस, जीआरपी को शिफ्ट करेंगे।
4
नया प्लेटफार्म - प्लेटफाॅर्म 3 फिर अस्तित्व में आ जाएगा। इसे प्लेटफाॅर्म एक की दूसरी तरफ बनाएंगे। ब्रॉडगेज कन्वर्जन से दो ही प्लेटफाॅर्म रह गए थे।
नया प्रवेश द्वार व बुकिंग काउंटर
पुराने माल गोदाम गेट की जगह प्लेटफाॅर्म एक व दो में आने-जाने के लिए प्रवेश द्वार का काम चालू है।
4
नया पार्किंग एरिया
प्लेटफाॅर्म दो की तरफ पुराने माल गाेदाम से लेकर जावरा फाटक तक बनने वाले इस नए पार्किंग एरिया का काम चल रहा है।
टाइल्स बदलना
मेन सर्कुलेटिंग एरिया की पुरानी टाइल्स की जगह नई लगने लगी है। इसी सर्कुलेटिंग एरिया के ऊपर एयरपोर्ट की तरह डोम बनना है।