विहिप कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शिकायत की कि एक व्यक्ति ने कार पर विहिप जिलाध्यक्ष की नंबर प्लेट लगा रखी है। पुलिस ने चीता टीम भेजकर गाड़ी मंगवाई और 500 रुपए का चालान काटा।
बजरंग दल जिला संयोजक विनोद शर्मा ने मंगलवार को सीएसपी हेमंत चौहान को शिकायत की कि विहिप के जिलाध्यक्ष दीपक व्यास है लेकिन शास्त्रीनगर निवासी एक व्यक्ति ने कार पर विहिप जिलाध्यक्ष की नेमप्लेट लगवा रखी है। सीएसपी ने चीता फोर्स भेजकर तत्काल शास्त्री नगर में खड़ी कार एमपी 43 सीए 5490 जब्त और उस पर जिलाध्यक्ष की लगी नेमप्लेट हटवाई। कार राजकुमार भगवानदास की निकली, पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटा। स्टेशन रोड थाना टीआई आरके सिंह ने बताया चालानी कार्रवाई के बाद गाड़ी छोड़ी।