रतलाम | मोहन नगर और भांबी मोहल्ले में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों का रिमांड खत्म होने पर पुलिस ने बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश पाटीदार ने दोनों को 26 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप पिता कैलाशचंद्र कुमावत निवासी धीरजशाह नगर, यशवंत पिता संजय पहाड़िया निवासी ईश्वर नगर तथा मोहम्मद नाहरू पिता मोहम्मद आरिफ (29) निवासी हयात नगर को गिरफ्तार किया था।