रतलाम | जननाट्य मंच व जनवादी लेखक संघ जिला इकाई रतलाम द्वारा जननाट्य मंच नई दिल्ली द्वारा विभिन्न स्थानों पर तथागत नाटक का मंचन 15 फरवरी को होगा। प्रो. रतन चौहान, रंगकर्मी यूसुफ जावेदी, सचिव रणजीतसिंह राठौर ने बताया अलकापुरी सर्कल सुबह 9 बजे, जवाहर नगर स्थित चारबत्ती चौराहा सुबह 10 बजे, कालिका माता बगीचा दोपहर 12 बजे, नया बाजना बस स्टैंड दोपहर 4 बजे होगा।