नाहरपुरा स्थित पान-मसाला दुकान में हो गई चोरी
रतलाम | नाहरपुरा में पान मसाले की थोक दुकान में चोरी हो गई। रोशनदान तोड़कर घुसे चोर दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए, 800 ग्राम चांदी और सोने की दो अंगूठियां ले गए। सीसीटीवी कैमरे में रात 11.15 बजे बोरा लेकर घुसा चोर 2 बजे दुकान से निकलता दिखा है। सिधु नगर (विरियाखेड़ी) निवासी दीपक पिता कीमतमल केवलानी (58) ने पुलिस को बताया नाहरपुरा में उनकी पान-मसाले की थोक दुकान है। रात 11 बजे बेटा योगेश दुकान से घर आया। अगले दिन दीपक केवलानी ने सुबह 10 बजे दुकान खोली तो सामान बिखरा दिखा और साइड की दीवार का रोशनदान टूटा मिला।