• Hindi News
  • National
  • Sagar मंदसौर : बादाखेड़ी बांध टूटा, शिवना में आई बाढ़, पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचा पानी

मंदसौर : बादाखेड़ी बांध टूटा, शिवना में आई बाढ़, पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचा पानी

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मंदसौर | शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान जिले में 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। खेतों व निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग परेशान हुए। उधर, राजस्थान सीमा के पास स्थित बादाखेड़ी बांध टूटने से शिवना में बाढ़ आ गई। बिल्लौद-नाहरगढ़ का संपर्क कट गया। गाडगिल सागर के 6, रेतम बैराज के 14 व कालाभाटा बांध के 4 गेट भी खोलने पड़े। पुलिया डूबने से पुलिस को सुरक्षा के इंतजाम करने पड़े। रतलाम जिले में 24 घंटे में 4.82 इंच बारिश हुई। नीमच जिले में 10 घंटे में 4 इंच बारिश हुई। निचली बस्तियों में भरा पानी, 200 परिवारों को अन्य जगह शिफ्ट किया। इनसेट : इस सीजन में पहली बार शिवना नदी का पानी पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में 2 फीट तक भर गया। शिवना मैया ने अष्टमुखी बाबा के पैर पखारे।

खबरें और भी हैं...