जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए। पुलिस के अनुसार आतंकियाें की माैजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलाें ने पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के ब्रादबडना गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी के दाैरान आतंकियाें ने अाॅटाेमैटिक हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बलाें की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। मौके से हथियार-विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। अातंकियाें की पहचान पुलवामा निवासी इरफान अहमद देगू अाैर पम्पाेर के तसादुक अमीन शाह के रूप में हुई है। कई अातंकी घटनाअाें में हाथ हाेने के कारण सुरक्षा बलाें काे इनकी तलाश थी। मुठभेड़ के बाद प्रदर्शन राेकने के लिए आसपास के इलाकाें में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।