वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक सिविल लाइन स्थित कार्यालय में हुई। इसमें नगर, तहसील पदाधिकारियों ने गत विधान सभा चुनाव के समान लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं को जागरूक करने अभियान चलाने पर जाेर दिया है। अध्यक्षता निकेश गुप्ता ने की जबकि मुख्य अतिथि कपिल मलैया एवं विशिष्ट अतिथि ऋषभ जैन मढ़ावरा थे। बैठक के शुरू में संगठन के विस्तार अाैर आगामी आयोजनों पर चर्चा हुर्इ। कपिल मलैया ने कहा कि सागर में वैश्य महासम्मेलन की सक्रियता के कारण प्रदेश में वैश्यों को नई पहचान मिली है। ऋषभ जैन ने कहा कि देश की आर्थिक प्रगति का पहिया चलाने का कार्य वैश्य ही करता है। निकेश गुप्ता ने संगठन को ऊंचाईयों पर पहुंचाने का श्रेय नगर, तहसील के पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि हमें समरसता के साथ सभी समाजों को साथ लेकर प्रदेश काे अर्थिक रूप से सुदृढ करने में योगदान करना चाहिए। इससे पहले कुलदेवी मां लक्ष्मी को माल्यार्पण किया गया । संचालन अखिलेश समैया ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन आगामी लोकसभा चुनाव में भी मतदाताओं को जागरूक करने अभियान चलाएगा। श्रीयांश जैन, सचिन जैन गिरजेश सोनी, पवन जैन, मनीष अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। अंत में प्रादेशिक पंचांग का विमोचन किया गया, आभार राजेश सराफ ने जताया। बैठक में रामेश्वर सोनी, बद्री विशाल साहू, संजय जैन, संतोष, जिनेशा जैन, सुखजीवन सोनी, सन्मति जैन, प्रमोद जैन, घासीराम साहू, संजय राय, ओमप्रकाष सोनी आदि उपस्थित थे।