• Hindi News
  • National
  • BANHAT News Voting Percentage Increased By 515 In Khariai 9549 Percent Voting In Banhat

खुरई में पिछले चुनावाें की तुलना में मतदान प्रतिशत 5.15 बढ़ा, बनहट में रिकाॅर्ड 95.49 प्रतिशत वोटिंग

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
खुरई- विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हाे चुकी है। इस बाद रिकार्ड मतदान 81.25 प्रतिशत हुअा। जाे वर्ष 2013 के चुनावाें से 5.15 प्रतिशत तथा वर्ष 2008 के चुनावाें से 5.05 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार मतदान ज्यादा हाेने का कारण मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान केन्द्राें की संख्या बढ़ना एवं बाेगस वाेटर का नाम मतदाता सूची से अलग हाेना बताया जा रहा है। वर्तमान याने वर्ष 2018 में 249 मतदान केन्द्रांे पर मतदान हुअा। जिसमें कुल मतदाता 1,88,780 थे। जिसमें से 1,53,381 मतदाताअाें ने मताधिकार का प्रयाेग किया। मतदान का प्रतिशत 81.25 रहा। पुरूष मतदाता 99786 में से 82,406 ने वाेट डाला, जिनका प्रतिशत 82.58 रहा। महिला मतदाता 88,993 में से 70974 ने मताधिकार का प्रयाेग किया, इनका प्रतिशत 79.75 रहा। थर्ड जेंडर एक मतदाता था, जिसने मताधिकार का प्रयाेग किया। जबकि वर्ष 2013 के अांकड़े देखें ताे 209 मतदान केन्द्राें पर कुल 1,79660 मतदाताअाें में से 1,36,727 मतदाताअाें ने मताधिकार का प्रयाेग किया। जिसका प्रतिशत 76.10 था। वहीं वर्ष 2008 में 171 मतदान केन्द्राें पर मतदान हुअा था, जिसमें 1,32,451 मतदाताअाें में से 1,00,928 मतदाताअाें ने वाेट डाले थे। िजसका प्रतिशत 76.20 था।

बनहट में सबसे ज्यादा 95.49 प्रतिशत वाेट डाले गए
मतदान में सर्वाधिक मतदान वाला केन्द्र बनहट गांव का रहा। यहां 95.49 प्रतिशत वाेट डाले गए। यहां कुल मतदाता 577 थे जिसमें से 551 मतदाताअाें ने मताधिकार का प्रयाेग किया। जिसमें 309 पुरूषाें में से 298 पुरूषाें ने मतदान किया उनका प्रतिशत 96.44 रहा। वहीं महिला मतदाताअाें में 268 में से 253 ने वाेट डाले, जिनका प्रतिशत 94.40 रहा। सिंगपुर, सतनाई में भी 92 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुअा। वहीं सबसे कम मतदान बांदरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 236 में हुअा यहां 63.98 प्रतिशत मत डाले गए। यहां 583 मतदाताअाें में से 373 मतदाताअाें ने वाेट डाले। पुरूष 290 मतदाता में से 190 मत डाले गए जिनका प्रतिशत 65.1 रहा। महिला 293 मतदाताअाें में से 183 मत पड़े। प्रतिशत 62.45 रहा। वहीं ढावरी गांव मंे मतदान प्रतिशत 66.50 रहा। यहां दाे दिन पहले मारपीट की घटना हुई थी। उसके बाद से प्रशासन सख्त था। वहीं वर्ष 2013 में सबसे अधिक मतदान निर्तला केन्द्र पर 89.52 प्रतिशत हुअा था। सबसे कम मालथाैन के एक केन्द्र पर 36.48 प्रतिशत मतदान हुअा था। इस तुलना में मतदान ज्यादा बढ़ा है।