सीहोर | सीवन नदी के घाटों के किनारे अब कचरा दिखाई देने लगा है। साफ-सफाई के अभाव में नदी का पानी भी कचरे से दूषित हो रहा है। पुरुष घाट पर अभी खुदाई का काम चल रहा है। साथ ही महिला और पुरुष घाट पर काफी कचरा और गंदगी हो रही है। इनकी नियमित साफ-सफाई नहीं हो पा रही है।
सीवन नदी में हर रोज लोग बड़ी मात्रा में पूजन सामग्री डालते हैं। कई लोग घाटों के किनारे ही पूजन सामग्री डालने के अलावा अन्य प्लास्टिक का सामान और पॉलीथिन भी छोड़ जाते हैं।
नदी के घाटों की हालत यह है कि यहां बैठने भी परेशानी हो रही है। पुरुष घाट पर तो इस कदर कचरा रखा हुआ है कि इसे कई दिनों से नपा के अमले ने नहीं उठाया। जबकि यहां पर हर रोज बड़ी संख्या में लोग आते हैं और स्नान करते हैं।