आईईएस पब्लिक स्कूल ने किड्स कार्निवल का आयोजन किया जिसमें आसपास के स्कूलों के करीब 1500 बच्चों ने गेम्स, स्पोर्ट्स और फूड स्टॉल के अलावा रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस मौके पर कई तरह के आयोजन किए गए जिनमें बच्चों ने भागीदारी की।यह आयोजन स्कूल में सुबह के समय शुरू किया गया। कार्निवल में गेम्स, स्पोर्ट्स, फूड स्टॉल के साथ बच्चों के लिए जगलिंग, एटीवी बाइक, सेगवे, नॉकआउट, वाल क्ल्यंबिंग, बंजी रन, पूल स्लाइड, वॉटर बोट एवं एंगरी बर्ड जैसे कई आकर्षक गेम्स काउंटर बनाए गए थे तो वहीं अभिभावकों के लिए फूड स्टॉल में टॉप एन टाउन, मिलनों, चाय कार्नर के अलावा मदर और गर्ल्स के लिए टैटू आर्टिस्ट, हेयर स्टाइल कोर्नर, नेल आर्टिस्ट, मेहंदी, सेल्फी कॉर्नर, आर्ट गैलरी, कई और स्टॉल के साथ रंग बिरंगे परिधानों के शॉपिंग स्टोर का आयोजन किया गया। वहीं सभी के लिए ओपन डीजे का आयोजन किया जिसमें सभी ने अपने बच्चों के साथ डांस किया। अंत में मनीषा कवाथेकर ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार माना। बच्चों ने गेम्स के अलावा झूलों का भी आनंद लिया। आईईएस किड्स कार्निवाल में छात्रों ने उनके माता-पिता, दोस्तों और परिवार के साथ इस खास उत्सव का आनंद लिया। इस मौके पर आसपास के स्कूलों से आए बच्चों और उनके अभिभावकों ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की। उनका कहना था कि आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहें।