सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज ने रविवार को इलाई माता की पूजा-अर्चना की। इसके पूर्व बड़ी संख्या में समाजजनों ने वाहन रैली निकालते हुए इलाई माता के जयकारे लगाए। समारोह के दौरान नपाध्यक्ष ने समाजजनों के लिए धर्मशाला बनवाने और फिश मार्केट का काम जल्द शुरू करने की बात कही।
बड़ी संख्या में सिद्धपुर केवट मांझी समाजजन रविवार सुबह 10 बजे कोतवाली चौराहा पर एकत्रित हुए। यहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने धर्म ध्वजा दिखाकर चल समारोह की शुरुआत कराई। चल समारोह पान चौराहा, लीसा टॉकीज चौराहा, तहसील चौराहा होते हुए इलाई माता मंदिर पहुंचा। यहां समाजजनों ने हवन-पूजन कर महाआरती की। महाआरती के समापन पर महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष अमीता अरोरा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा अतिथि रूप में मौजूद थे। इस मौके पर श्रीमती अरोरा ने समाज के बुजुर्गों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाजजनों की आवश्यकता और मांग को देखते हुए नगर में केवट मांझी समाज के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही मछुआरा समाजजनों के लिए फिश मार्केट का भी निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इसके कार्ययोजना बना ली गई है। इस मौके पर मुख्य रूप से चल समारोह अध्यक्ष ओमप्रकाश रायकवार, गेंदालाल रायकवार, मधु रायकवार, संतोष रायकवार आदि मौजूद थे।
कोतवाली चौराहे से वाहन रैली निकाली गई, समारोह में नपाध्यक्ष ने की घोषणा