- Hindi News
- National
- Susner News Mp News 377 Students Of Government College Of Susner Did Not Get Smart Phones
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सुसनेर के सरकारी कॉलेज के 377 छात्रों को नहीं मिले स्मार्ट फोन
फोन वितरण के संबंध में काॅलेज प्रबंधन के पास कोई जानकारी नहीं
भास्कर संवाददाता | सुसनेर
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत अभी तक स्मार्ट फोन का वितरण नहीं किया गया है।
नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय कॉलेज में अध्ययनरत सत्र 2017-18 में प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित करीब 377 छात्रों को इस योजना का लाभ मिलना है। जो अभी तक नहीं मिल पाया है। छात्र राहुल माली, कुलदीप मौर्य, रानू कारपेंटर, हिमांशु जैन, वैभव जैन, अश्विन भेनिया आदि का कहना है कि सत्र बीतने को है और फोन वितरण के संबंध में काॅलेज प्रबंधन के पास कोई जानकारी या आदेश नहीं आए है। सुसनेर के सरकारी कॉलेज के प्राचार्य जीसी गुप्ता का कहना है कि छात्रों को स्मार्ट फोन का वितरण होना है, लेकिन इस संबंध में अब तक शासन से कोई जानकारी या आदेश नहीं आए है। फोन कब तक मिलेंगे इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। अभाविप के जिला संयोजक अभिजीत बजाज का कहना है कि छात्रों को स्मार्ट फोन मिलना चाहिए। यदि योजना बंद कर दी गई है, तो यह स्पष्ट होना चाहिए। छात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलता है, तो उनके लिए काॅलेज प्रबंधन व शासन से मांग की जाएगी।