6 सूत्रीय मांग का लिखित ज्ञापन देते पूरा करने की मांग
शाजापुर | शासकीय कार्य दिवस में ज्ञापन देने के बजाए रविवार को स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले ने रविवार को अवकाश के दौरान जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के प्रतिनिधि, कलेक्टर व जिला कोषालय अधिकारी को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर कलेक्टर ने स्थानीय मांगों का शीघ्र निराकरण कराने की मांग की। जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि राजकुमार कराड़ा, आशुतोष शर्मा, सचिन पाटीदार को सौंपा। जिला कोषालय अधिकारी आरबी धाकड़ को भी उनके निवास स्थान पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपे। शर्मा ने बताया कि वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तय की गई समय सीमा में लगभग सभी विभागों के शासकीय सेवकों को 7वें वेतनमान के एरियर की द्वितीय किश्त का भुगतान हो चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीईई, एमपीएस, एलएचवी को अब तक भुगतान नहीं किया गया। द्वितीय किश्त का शीघ्र भुगतान कराया जाए। शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवकों का 13 साल बाद वेतन निर्धारण करने की प्रक्रिया को को गलत बताया है।