पूर्व मंत्री गुप्ता ने सदस्यता दिलाकर अभियान शुरू किया , पौधरोपण भी किया
शाजापुर | भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत आज शनिवार को शहर में पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता मौजूदगी में की गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर ने बताया कि सदस्यता अभियान 6 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। जिसमें पार्टी जिले में 1 लाख सदस्य बनाएगी । बैठक को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा की कार्यकर्ता हर घर पहुंचे एवं पार्टी से आधी से अधिक आबादी को जोड़ने का प्रयास करें। ताकि पार्टी में सब का प्रतिनिधित्व हो सके। कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाएं एवं पार्टी की रीति नीति एवं सिद्धांतों से आमजन को अवगत कराकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का प्रयास करें।
सदस्य बनाकर अभियान की शुरुआत की
नलखेडा | नगर में भाजपा के पितृपुरूष पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। मां बगुलामुखी रोड स्थित रैन बसेरा में आयोजित कार्यक्रम में नए लोगों को सदस्य बनाकर कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान शुरू किया। पूर्व विधायक फूलचंद्र वेदिया, संतोष जोशी, प्रेम मस्ताना, नपा अध्यक्ष प्रेम राठौर, पीरूलाल कलसिया, रामेश्वर तेजरा, नाथूलाल परमार, मोहन नागर, विजय सोनी, बालचंद्र पाटीदार, मुन्ना गवली, कन्हैयालाल जायसवाल, रितेश सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन मोहन नागर ने किया।