शाजापुर| उत्कृष्ट मैदान पर महाविद्यालय की जिला स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को 9.30 बजे शुभारंभ किया गया। जिसमें दयानंद कॉलेज शाजापुर और शुजालपुर की टीम ने मैच की शुरुआत की। जिसमें दयानंद विजेता बना और फिर सेमीफाइनल में पहुंचा। जबकि कालापीपल से लॉ कॉलेज शाजापुर की टीम का मुकाबला हुआ। लॉ कालेज की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंची। दोनो ही टीम शाजापुर कॉलेज की थी। सेमीफाइनल में दयानंद कॉलेज की टीम को लाॅ कालेज की टीम ने 7 विकेट से हराते हुए। फाइनल में जगह बना ली। जहां फाइनल में उसका मुकाबला बुधवार को 9.30 बजे से बीकेएसएन कॉलेज की टीम से होगा।
लगातार पांचवीं बार पहुंचा बीकेएसएन कॉलेज- डॉ. दिनेश निगवाल ने बताया कि जिला स्तर के फाइनल में बीकेएसएन कॉलेज लगातार यह पांचवा मुकाबला में फाईनल में पहुंचा हैं। जहां महाविद्यालय के खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल में पहुंच गया है और पिछली बार का विजेता भी हैं। इसलिए इसे सीधे फाइनल खेलने का मौका मिला।
गेंदबाज ने बोल्ड किया बल्लेबाज को।