बाइक से खेतों से निकाल रहे खरपतवार
सुसनेर। बोवनी के पश्चात खेतों में खरपतवार को निकालने हेतु कलपे लगा रहा है। जहां पहले दो बैलों की सहायता से कलपे लगाए जाते थे। वहीं अब इस कार्य में बाइक का उपयोग होने लग गया है। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को गांव नादना में देखने को मिला। जहां किसान बाइक की सहायता से खेतों में कलपे लगा रहे हैं।