ढोढर थाना क्षेत्र के मनुपुरा के कांचरा की घटना
भास्कर संवाददाता|श्योपुर
ढोढर थाना क्षेत्र के मनुपुरा में पांच वर्षीय बालक खेलते समय घर की दहलीज से टकरा गया। इससे उछलकर वह पत्थर पर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। परिजन उसे ढोढर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनुपुरा के कांचरा बस्ती में रहने वाला लवकुश उर्फ रामधन (05) पुत्र फतिया केवट सोमवार को अपने घर पर खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर घर के दरवाजे की दहलीज से टकरा गया। जिससे लवकुश उछलकर घर के बाहर लगे पत्थर पर उसका सिर जाकर लग गया। जिससे उसके सिर में गहरी चोट आ गई। परिजन ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन किया और लवकुश को ढोढर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने परीक्षण करने के बाद लवकुश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पीएम कराया। मंगलवार को पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।