कोटा व्यवस्था से नाराज पार्षद बोले- लिस्ट में शामिल सभी हितग्राही पात्र, हम किसे िसलेक्ट करें और किसे रिजेक्ट
भास्कर संवाददाता | श्योपुर
प्रधानमंत्री आवास योजना में नगरपालिका को शहरी क्षेत्र में 5 हजार हितग्राहियों को आवास देने का लक्ष्य मिला है। लेकिन योजना की रफ्तार इतनी धीमी है कि अभी तक 500 हितग्राहियों के भी आवास कंपलीट नहीं हो सके हैं। गत मार्च में नपा की पीआईसी से मंजूर 347 हितग्राहियों की सूची में कांट छांट और पात्र हितग्राहियों के नाम हटाकर अपात्र भाजपा नेताओं सहित 223 को ही पात्र माने जाने पर गड़बड़ी की शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची थी। लेकिन इस मामले में नपा ने आगे न तो जांच कराई और न कोई कार्रवाई हुई। अब नगरपालिका ने 1132 आवास की डीपीआर बनाई है। इनमें पहले 626 आवास का लक्ष्य है। इसके लिए अध्यक्ष व सीएमओ ने सभी 23 पार्षदों को उनके वार्ड से आवेदन करने वाले हितग्राहियों की पूरी सूची भेजकर 20-20 नाम सलेक्ट करने के लिए कहा है। जबकि नियमानुसार आवास की सूची को अनुमोदित करने का अधिकार नपा की पीआईसी और अध्यक्ष को ही है। इसमें पार्षदों का कोई रोल नहीं होता है। इसके बावजूद कथित तौर पर कोटा व्यवस्था तय करना पार्षदों का रास नहीं आया है। पार्षदों की दुविधा यह है कि वे अपने वार्ड के किन लोगों के नाम सलेक्ट और किसको रिजेक्ट करें। कोटा व्यवस्था से नाराज कई पार्षदों ने जिम्मेदारों पर अपनी नाकामी का ठीकरा पार्षदों के सिर पर फोड़ने की बात कहते हुए वार्ड के सभी हितग्राहियों के नाम पर टिक लगाकर जस की तस नपा को भेज दी है। उधर मुख्य नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि हमने दोनों सूची पीआईसी में अनुमोदन के लिए भेज दी है। वहीं नपाध्यक्ष का तर्क है कि अभी जितने आवास का लक्ष्य मिला है उसमें सभी वार्ड के लोगों को समान रूप से लाभ मिल सके, ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है।
सभी वार्डों के पात्र हितग्राहियों को समान रूप से लाभ पहुंचाना है मकसद

प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी क्षेत्र से 1132 लोगों ने आवेदन किए हैं। लेकिन अभी हमें 626 आवास का लक्ष्य मिला है। इसमें शहर के सभी वार्ड के लोगों को समान रूप से लाभ पहुंचाना चाहते हैं। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं प्राथमिकता के आधार पर जांच कर 626 पात्र हितग्राहियों की सूची अनुमोदन के लिए पीआईसी में प्रस्तुत की जाए। यह सूची हमारे सामने आएगी तो पार्षदों को अवलोकन कराने के बाद उसे मंजूरी के लिए कलेक्टर के पास भेजेंगे। दौलतराम गुप्ता, अध्यक्ष, नपा श्योपुर
दोनों सूची पीआईसी के अनुमोदन के लिए अध्यक्ष को भेज दी

शहरी क्षेत्र में अभी 1132 आवास की डीपीआर बनाई गई है। पहली सूची में 626 और दूसरी सूची में 506 हितग्राही शामिल किए है। दोनों ही सूची पीआईसी के अनुमोदन के लिए अध्यक्ष के पास भेज दी है। इस संबंध में मैंने तो किसी भी पार्षद से 20 नाम सलेक्ट करने के लिए नहीं कहा है। यह काम अध्यक्ष को ही करना है। ताराचंद धूलिया, सीएमओ, नपा श्योपुर
पार्षदों के सिर ठीकरा फोड़ना चाहते हैं जिम्मेदार

मेरे वार्ड से आवास के लिए 86 नाम सूची में शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में नपा फ्लॉप रही है। इसलिए अब पार्षदों के सिर पर ठीकरा फोड़ना चाहते हैं। रामा वैष्णव, पार्षद वार्ड 15 श्योपुर
जनता की नजर में हम क्यों बेकार बनें

जनता की नजर में हम क्यों बुरे बनें। इसलिए मैंने तो सभी 45 नामों पर टिक लगाकर अध्यक्ष के पास लिस्ट भेज दी है। सलमा आरिफ खिलची, वार्ड नंबर 5 श्योपुर
20 नाम िसलेक्ट करने की व्यवस्था गलत

एक वार्ड से 20 हितग्राहियों के नाम िसलेक्ट करने की व्यवस्था गलत है। वास्तविक जरूरतमंद सभी परिवारों को लाभ मिलना चाहिए। -दीपचंद्र रैगर, वार्ड 20 श्योपुर